बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिले में चलेगा विशेष अभियान ; श्रम अधीक्षक ने जागरूकता रैली को किया रवाना

बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिले में चलेगा विशेष अभियान ; श्रम अधीक्षक ने जागरूकता रैली को किया रवाना

CHHAPRA DESK – बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज जिला श्रम अधीक्षक नीलम कुमारी ने समाहरणालय परिसर में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उक्त अवसर पर श्रम अधीक्षक ने बताया कि बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिले में बाल श्रम उन्मूलन हेतु समाहरणालय से जागरूकता रैली निकाली गई है.

Add

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन हेतु दिनांक 30 अप्रैल से 08 मई तक विभिन्न दुकानदारों, कल कारखानों और प्रतिष्ठानों से शपथ पत्र भरवाने का कार्य किया जाएगा कि वे लोग बाल श्रमिकों को नहीं रखेंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जिले में बाल श्रम उन्मूलन हेतु सभी पहलु पर चर्चा की जाएगी. उक्त अवसर पर श्रम अधीक्षक के साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुन्ना कुमार, अभिषेक कुमार, प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार, अशोक कुमार एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे.

जागरूकता रैली के माध्यम से बाल श्रम नही कराने हेतु जिला के सभी नियोजकों से आग्रह किया गया. बता दें कि जिले में बाल श्रम उन्मूलन पर रोक नहीं लग पा रहा है. जिले के चाय-नाश्ते की दुकानों व होटल में अधिकांश काम बाल श्रमिकों से ही कराया जा रहा है. इस मामले में कोई सार्थक पहल जिले में निकाल कर सामने नहीं आया है. समय-समय पर अभियान चला कर इसकी खाना पूर्ति मात्र ही की जा रही है. जबकि, चाय नाश्ते की दुकानों पर बाल श्रमिक बड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं.

Loading

Crime E-paper Uncategorized देश प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़