घर में चल रही थी बेटी के शादी की तैयारी ; सामान खरीदने घर से बाहर निकली तो हो गई हादसे का शिकार ; मातम में बदल गया शादी का उत्सव

घर में चल रही थी बेटी के शादी की तैयारी ; सामान खरीदने घर से बाहर निकली तो हो गई हादसे का शिकार ; मातम में बदल गया शादी का उत्सव

 

CHHAPRA DESK –  घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी लेकिन, पल भर में ही मातम में बदल गया शादी का उत्सव. बेटी की शादी की तैयारी को लेकर सामान खरीदने घर से बाहर बाजार जा रही महिला को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया. जिसके बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत महिला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के बसंत गांव निवासी स्वर्गीय मोसाहेब मांझी की पत्नी बच्ची देवी बताई गई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार में रोना-पीटना लग गया.

Add

बता दें कि बच्ची देवी अपनी बड़ी बेटी की शादी तय की थी. आगामी 9 मई को तिलक जाने वाला था और 13 मई को घर में बरात आने वाली थी. जिसको लेकर घर में गीत-मांगुर का कार्यक्रम चल रहा था. उसी बीच वह आज संध्या पहर कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार निकली थी, तभी बारात जा रही किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

Loading

148
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़