CHHAPRA DESK- सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत नेवाड़ी गांव में एक अधेड़ का शव आम के पेड़ से लटकते हुए पाया गया. सूचना के बाद घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. मृत अधेड़ स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवाड़ी गांव स्वर्गीय शिव पूजन राम का 50 वर्षीय पुत्र कृष्णा राम बतलाया गया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से शव को उतार कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक कलह के कारण अवसाद में रह रहा था और इसी उपेक्षा को लेकर उसके द्वारा आम के पेड़ से फंदे के सहारे लटक कर खुदकुशी कर लिया. वहीं परिवार वालों ने बताया कि उसके द्वारा आत्महत्या किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.