CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर निरीक्षण को लेकर डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव पहुंचे और जंक्शन का गहनता से निरीक्षण किया. उस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 1 से लेकर 8 तक की यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, क्रू लॉबी,सर्कुलेटिंग एरिया, पेय जल आदि की व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को सेकंड एंट्री के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा और स्टेशन की स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है.
बीते कुछ महीनो में जहां यात्री की सुविधाओं को लेकर बेहतर प्रयास किए गए हैं तो वही आने वाले कुछ महीनों में सेकंड एंट्री समेत अन्य विकाश कार्यों को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या 8 की ओर से भी आसान और सुरक्षित प्रवेश मिलेगा.इसके अलावा प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर भी मूलभूत सुविधाओं प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल एवं रोशनी व्यवस्था का विस्तार किया जाएगा.निरिक्षण के मद्देनज़र स्टेशन पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्रीवास्तव ने वाराणसी–छपरा रेलखंड पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेल मार्ग की परिचालन संरक्षा, सुरक्षा मानकों और निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की. आने वाले दिनों मे छपरा जंक्शन को एक मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा जहां यात्रियों को आधुनिक और सुविधाजनक व्यवस्था उपलब्ध होंगी. उस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त एन.एम यादव, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.