CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार स्टेशन रोड में अनाधिकृत रूप से खड़े वाहन तथा दुकानदारों के खिलाफ एसडीएम लक्ष्मण तिवारी तथा एएसपी राज किशोर सिंह के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. उस दौरान भगवान बाजार चौक से लेकर स्टेशन रोड तक सड़क के किनारे खड़े दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दिया गया है. साथ ही सड़क के किनारे खड़े वाहन को भी जब्त कर थाने ले जाया गया. उस दौरान एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण के कारण स्टेशन जाने वाले आम नागरिकों को काफी कठिनाई होती है और बार-बार ट्रेन छूटने का भी भय बना रहता है.
बीते दो दिन पूर्व ही उनके द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था. लेकिन, इसके बावजूद भी दुकानदार सड़कों पर दुकान लगाने से मानने को तैयार नहीं है. वहीं अब इन दुकानदारों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही उन्होंने भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को प्रतिदिन इन इलाकों में गश्ती करने के साथ-साथ सड़को को पूरी तरह से खाली कराते रहने का निर्देश दिया. पुलिस ने सड़क के किनारे खड़े वाहनों को भी जब्त किया गया. जिसको लेकर सड़क पर दुकान सजाने वाले दुकानदारों व सड़क पर यत्र-तत्र वाहन खड़ी कर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा.