अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मिल्क पार्लर की दुकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर ; फिर भी नाले पर सजती है दर्जनों दुकानें और सड़क पर लगते हैं ठेले

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मिल्क पार्लर की दुकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर ; फिर भी नाले पर सजती है दर्जनों दुकानें और सड़क पर लगते हैं ठेले

CHHAPRA DESK –  छपरा नगर निगम अंतर्गत गुदरी बाजार स्थित होम्योपैथिक कॉलेज के गेट के समीप व नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए मिल्क पार्लर को जिला प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चला दिया गया जिसके कारण मिल्क पार्लर ध्वस्त हो गया. बता दें कि नगर निगम की नाले की जमीन पर अस्थाई संरचना द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया था. जिसके संबंध में दिनांक 5 मई 2025 को बजरिया नोटिस के माध्यम से नगर पालिका अधिनियम की धारा 435 (3 ) के अनुरूप अतिक्रमित भूखंड पर बनाए गए समस्त और अस्थाई संरचनाओं को 48 घंटे के अंदर ध्वस्त कर समस्त मालवा को नाला के संपूर्ण भूखंड से हटाने का निर्देश दिया गया था. उक्त समय अवधि के उपरांत भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया.

Add

जिसको लेकर आज 10 मई को उपरोक्त वर्णित स्थल पर नगर निगम के नाले की संपूर्ण भूखंड पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थल पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंडाधिकारी सुनील कुमार उपनगर आयुक्त, पुलिस अवर निरीक्षक विद्यानंद ठाकुर एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. नगर निगम से जेसीबी, ट्रैक्टर एवं पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाया गया. जिसके बाद अवैध संरचना के अतिक्रमण स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया और समस्त मलबा हटा दिया गया है.

नाला अतिक्रमण कर सजती है दर्जनों गुमटीनुमा दुकानें

बताते चलें कि गुदरी बाजार में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है. नाले के ऊपर भी दर्जनों दुकानें सजी हुई है. वही सैकड़ो की संख्या में फुटपाथी दुकानदार फुटपाथ से लेकर सड़क तक अतिक्रमण किए हैं. वहीं सड़क पर दर्जनों की संख्या में ठेले व खोमचे वाले भी सब्जी और फल बेच देखे जा सकते हैं. जिसके कारण इस पथ से पैदल भी निकल पाना दुश्वार हो जाता है और आए दिन सड़क जाम की स्थिति के बीच मारपीट की घटनाएं भी होती रहती है.

Loading

77
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़