CHHAPRA DESK – सारण जिला के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जामिनपुर गांव निवासी पुजारी सुभाष राय उर्फ साधु की मौत पुलिस अभिरक्षा में हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों की भीड़ लग गई. जहां मृतक के पुत्र मुकेश कुमार द्वारा एडिशनल एसपी सोनपुर प्रीतेश कुमार के समक्ष बयान और लिखित आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि उसकी पिता की मौत स्थानीय चौकीदार सतेंद्र मांझी, उसके पुत्र नवीन कुमार मांझी और 112 पुलिस टीम की पिटाई से हुई है. जिसमें वह कहा कि बीती शाम 5 बजे 112 पुलिस टीम चौकीदार के साथ मिलकर उसके पिता को मंदिर से उठाकर ले गई.
थाने ले जाकर चौकीदार सतेंद्र मांझी नवीन कुमार मांझी और अन्य पुलिस बल द्वारा मारपीटकर से उसके पिता की मौत हुई है. जिसकी जांच-पड़ताल कर उचित करवाई करने की मांग की गई है. वही थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी द्वारा मारपीट की बात को खारिज करते हुए कहा गया कि जैसे ही गाड़ी में बैठाया गया उनकी तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद उनके परिवार वाले को सूचित कर दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई. वैसे मृतक के पुत्र की लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही कोहराम मच गया.