CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथुआ मार्केट स्थित हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी के कैश बैंक से 9 मई को चोरी गए 70 लाख रुपये की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने कैश कस्टोडियन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग निवासी कमलेश सिंह का पुत्र कृष्ण कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुली निवासी ओमप्रकाश सिंह का पुत्र सोनू कुमार सिंह, और मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी भवसागर साह का पुत्र रत्नेश कुमार साह शामिल है.
इस संदर्भ में एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि यह चोरी पूरी तरह से पूर्व नियोजित थी. इस साजिश की रूपरेखा कंपनी में कार्यरत कस्टोडियन गार्ड कृष्ण कुमार ने रची थी. उसने अपने बहनोई सोनू कुमार सिंह को इस वारदात में शामिल किया. चोरों ने पहले से कैश वैन के गेट की डुप्लिकेट चाबी बनवा रखी थी, जिससे चोरी को अंजाम दिया गया. एसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज समेत सभी तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की. इसी के आधार पर चोरी की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सका.
घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) वन राज किशोर सिंह, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे. इस कांड के सफल उद्वेदन के लिए सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. कस्टोडियन गार्ड और उसके सहयोगियों ने इस बात की जानकारी पहले से जुटा ली थी कि कैश वैन में रखे पैसों का बीमा (इंश्योरेंस) होता है. उन्हें विश्वास था कि इस कारण उन पर शक नहीं किया जाएगा. यही वजह थी कि उन्होंने मोबाइल फोन के बजाय सीधे मुलाकात कर योजना बनाई ताकि कोई डिजिटल सबूत न मिले. घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपियों ने दो लाख रुपये अपने बैंक खातों में जमा कर फरार होने की योजना भी बना रखी थी.