CHHAPRA DESK – सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शादी समारोह में शामिल होने ससुराल आए एक युवक का शव बूढीमाई देवी स्थान के समीप से बरामद किया गया है. उसके गले में जहां साड़ी का फंदा था वहीं शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गए हैं. घटना मकेर थाना क्षेत्र के पीर मकेर पंचायत के माली टोले स्थित बूढीमाई देवी स्थान के समीप की है. जहां उस युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान जिले के गडखा थाना क्षेत्र के अखतियारपुर पंचायत के मोकीनपुर गांव का निवासी स्व विश्वनाथ बासफोड के पुत्र उमेश बासफोड के रूप में की गई है. शव की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, अपर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसआई प्रवीन कुमार, एसआई राम निवास और एसआई अशोक चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया. वहीं इसकी सूचना थानाध्यक्ष द्वारा एसडीपीओ नरेश पासवान को दिया गया.
सूचना पर एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉड टीम को जांच के लिए बुलाया गया. वहीं सूचना के बाद पत्नी रंजू देवी, देढ़ साल की पुत्री कृति और सास बसंती देवी का रो-रो कर हाल-बेहाल था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि युवक ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने मकेर आया था. गुरुवार की रात्रि 11 बजे तक घर नही पहुंचने पर खोजबीन शुरू किया गया,
लेकिन कोई सुराग नही मिला. आज सुबह हत्या कर मंदिर परिसर में नीम के पेड़ के समीप शव होने की सूचना मिली. एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि मृतक का शव पीर मकेर स्थित बूढीमाई स्थान के परिसर में नीम के पेड़ के पास रखा था. मृतक के गले में साड़ी बंधी थी और शव पर कई जख्म थे. जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि मृतक की घटना को अंजाम कहीं और दिया गया था और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रात में माई स्थान रखा गया था. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और मामले की तहकीकात कर रही है.