JPU के कुलानुशासक एवं दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो डॉ विश्वामित्र पांडे का छात्रों के साथ अभद्र भाषा के प्रयोग का वीडियो हुआ वायरल

JPU के कुलानुशासक एवं दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो डॉ विश्वामित्र पांडे का छात्रों के साथ अभद्र भाषा के प्रयोग का वीडियो हुआ वायरल

 

CHHAPRA DESK –  जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलानुशासक एवं दर्शनशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ विश्वामित्र पांडे का एक विवादास्पद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉ पांडे छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते और उन्हें गालियां देते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, 19 मई को कुछ छात्र अपने अंक पत्र में हुई त्रुटियों के सुधार और चालान जमा करने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे. लेकिन मुख्य गेट बंद होने के कारण उन्हें अंदर जाने में कठिनाई हुई, जिससे वे नाराज हो गए. उसी दौरान कुलानुशासक डॉ पांडे मौके पर पहुंचे और छात्रों से कहासुनी हो गई.

Add

वायरल वीडियो में वे खुद को 30 वर्षों से सीसी बताते हुए छात्रों को धमकाते और गालियां देते सुने जा सकते हैं. जब छात्रों ने विरोध किया तो उन्होंने मारने की धमकी भी दी. 6 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड भी नजर आ रहे हैं. घटना के बाद छात्रों में आक्रोश है. उनका कहना है कि वे सिर्फ अपनी समस्या को लेकर आए थे, लेकिन उन्हें गाली और धमकी मिली. इसको लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में विरोध भी जताया और डॉ पांडे पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

Loading

48
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा