CHHAPRA DESK – सारण जिले के देवरिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक पिकअप को टक्कर मार दिया जिससे पिकअप सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार चल रहा है. मृतकों में शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मगाईडीह गांव निवासी हरि महतो का 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना महतो एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी स्वर्गीय कन्हैया राम का 40 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार राम शामिल है. वहीं घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव निवासी रघु महतो का 50 वर्ष के पुत्र चंद्रिका महतो एवं स्वर्गीय सीता मांझी के 55 वर्षीय पुत्र रामेश्वर मांझी शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग मजदूरी करते हैं.
आज मजदूरी के लिए वे लोग रामेश्वर मांझी के टोटो पर सवार होकर रिविलगंज जा रहे थे, तभी देवरिया गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टोटो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे टोटो पलट गई और सभी लोग घायल हो गये. सूचना के बाद रिविलगंज थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान मुन्ना महतो और अरविंद कुमार राम की मौत हो गई. जबकि, दो घायलों का उपचार चल रहा है वहीं, पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. वही इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में मातम छाया हुआ है.