
CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी थाना अंतर्गत नटवर गोपी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी में एक युवक गंभीर से जख्मी हो गया जिसे आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. चाकू लगने से गंभीर युवक मांझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव निवासी दूधनाथ राय का पुत्र सन्नी कुमार राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक ने चाकू निकालकर सन्नी के गले पर चाकू से वार कर दिया. जिसके कारण वह गंभीर उस जख्मी हो गया.

जिसके बाद परिवार वाले आनन-फानन में उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर धनंजय कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकू की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि वह सुबह घर से बाहर निकल ही था तभी पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर उसकी हत्या के नीयत से उसके गले पर चाकू से वार कर दिया जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

![]()

