सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा ; दो युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा ; दो युवक गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए तस्वीर डालने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान रितेश कुमार और चुनमुन कुमार के रूप में हुई है, जो धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर जान गांव के निवासी हैं. इस मामले में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो फोटो मिला था. जिसमें एक युवक पार्टी में अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहा था. सत्यापन के बाद पुलिस ने युवक की पहचान की और त्वरित कार्रवाई करते हुए घर पर छापेमारी कर रितेश कुमार को धर दबोचा.

पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसने अपने मित्र चुनमुन कुमार को चोरी और छिनतई करने के इरादे से हथियार दिया था. पुलिस ने चुनमुन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने अमनौर थाना में कांड संख्या 153/25 दर्ज कर लिया है और दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने एक कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद कर दोनो को जेल भेज दिया है.

 

Loading

79
Uncategorized