चोरी का आतंक पांच दिनों के अंदर आधा दर्जन घरों से करोड़ों की चोरी

चोरी का आतंक पांच दिनों के अंदर आधा दर्जन घरों से करोड़ों की चोरी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा पंचायत स्थित मंदरौली गांव के तीन घरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की सम्पति उड़ै दी है. इस घटना की जानकारी घर के लोगो को सुबह उठने के बाद लगी. उन्होंने देखा अन्य रूम का दरवाजा खुला है और ताला टूटा हुआ है. वहीं समान बिखरा हुआ देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच चोरी की घटना का तहकीकात किया. परिजनों से पूछताछ के पश्चात पुलिस चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया. चोरी की घटना मंदरौली गांव निवासी बिनोद सिंह, कुंदन सिंह एवं नागेश्वर सिंह के घर में हुई है.

Add

बता दें कि बिनोद सिंह का घर बंद था. वह घर के सभी सदस्यों के साथ गुजरात मे रहकर ठेकेदारी करते है. उनकी बेटी की शादी 23 नवम्बर को होने वाली है. सात मई को बेटी की रिंग सेरेमनी था. जिसमे पूरा परिवार आया हुआ था. वह 12 मई को घर बन्द कर गुजरात चले गए. घर बंद पड़ा हुआ था. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तीनो रूम का ताला तोड़कर पेटी, बक्सा, अलमीरा व अटैची को तोड़कर उसमें रखा गहना नकदी रुपया चोरी कर लिया गया है. इस मामले में पीड़ित बिनोद सिंह ने बताया कि बेटी की शादी के लिए गहना खरीद कर रखे थे.

सोना के तीन सिकड़ी दो हार नौ अंगूठी, तीन जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया 30 चांदी के सिक्का चोरी होने की बात बताई।उन्होंने 15 लाख की समाप्ति चोरी होने की बात कही.
वही कुंदन सिंह के घर मे दो महिलाएं और बच्चे घर पर थे. सभी खाना खाकर सोए हुए थे तभी चोर पिछवारे के सहारे आंगन से घर मे प्रवेश कर गए और दो रूम का ताला तोड़कर घर के पेटी बक्सा अलमीरा का ताला तोड़ तीन चार थान गहना, दो से ढाई लाख रुपया बताया 18 हजार नगदी अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़