CHHAPRA DESK – सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र से एक बड़ी वारदात की घटना सामने आ रही है. जहां दिनदहाड़े बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने सोनार पट्टी में अंधाधुंध फायरिंग कर थोक आभूषण व्यवसायी को गोली मार दी और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए बाजार में 11 से 12 राउंड गोलियां चलाई गई है. जिसके बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया और व्यवसायी दुकान बंद कर भागने लगे. उस दौरान लूटपाट के दौरान राजलक्ष्मी ज्वेलर्स संचालक पंकज कुमार को गोली लगी है.
जिसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया, जिसका उपचार फिलहाल एकमा अंतर्गत एक निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है. वहीं सूचना के बाद सारण प्रक्षेत्र डीआईजी निलेश कुमार, एसएसपी डॉ आशीष कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. इस घटना को लेकर पूरे बाजार में दहशत का माहौल कायम है. अफरातफरी के कारण इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि कितने की लूट हुई है. फिलहाल पुलिस मौके पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
एसआईटी टीम का गठन कर एफएसएल टीम से कराई जा रही घटनास्थल की जांच
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सारण प्रक्षेत्र डीआईजी निलेश कुमार ने बताया कि एकमा बाजार स्थित राजलक्ष्मी ज्वैलर्स पर फायरिंग कर लूटपाट हुई है. कितने की लूट हुई है इसकी तहकीकात की जा रही है. उस दौरान दो गोली चली है. एक गोली राजलक्ष्मी ज्वैलर्स संचालक रविंद्र सोनार के पुत्र पंकज कुमार के जांघ में एक गोली लगी है, जिसका उपचार निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. वही इस मामले में एसएसपी के द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया है. साथ ही एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है. शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.