अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत ; परिवार में मचा कोहराम

अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत ; परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. एक महिला एवं एक युवक की मौत जहां सड़क दुर्घटना में हुई है, वही अन्य युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है.


छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार के समीप बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत व्यक्ति अवतार नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर भगवान पुर निवासी लक्ष्मण राय का पच्चीस वर्षीय पुत्र पुत्र सनोज कुमार बताया गया है. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में आज शाम उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया. वहीं घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. विदित हो कि चार दिन के अंदर टेकनिवास तथा आसपास में सड़क दुघर्टना में चार लोगों की मौत हो गयी है.

Add
वहीं दूसरी घटना में रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के भादपा नया बस्ती निवासी रामस्वरूप राय की 50 वर्षीय पत्नी रामादेवी बतायी जाती है. नदी से शव बरामद होते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के परिजन खोजबीन कर रहे थे कि थाना के सामने एक अज्ञात महिला की शव बरामद होने की सूचना पर परिजन पहचान किए. मृत महिला सरयू नदी में स्नान करने गयी थी और गहरे पानी में डुब गई. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.


जबकि, तीसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान वैशाली जिला के पातेपुर थाना अंतर्गत पातेपुर गांव निवासी सियाराम राय के 19 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई. शव की पहचान उसके पॉकेट से मिले टिकट के आधार पर की गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. परिवार वालों ने बताया कि वह अहमदाबाद से समस्तीपुर घर के लिए आ रहा था, तभी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है. वहीं थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़