CHHAPRA DESK- भारत स्काउट और गाइड सारण द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवम गाइड कैप्टेन कोर्स का विधिवत समापन किया गया. ग्रैंड कैम्प फायर में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण विद्यानन्द ठाकुर शामिल हुए. सात दिवसीय आवसीय शिविर में जिले के 65 उच्च/उच्चतर विद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षिका शामिल हुए।सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिका प्रशिक्षण लेने के पश्चात अपने अपने विद्यालयो में भारत स्काउट और गाइड का दल गठन करके बच्चो को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने अपने संबोधन में कहा कि भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण बच्चो के अंदर शारीरिक, मानसिक एवम नैतिक विकास करता है।जिले के सभी विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि अनिवार्य रूप से संचालित किया जाएगा. वहीं, जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रशिक्षण के पश्चात जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि को गति देने में आसानी होगी और प्रत्येक विद्यालय को स्काउट मास्टर एवम गाइड कैप्टेन मिल जाने से विद्यालयो में बच्चो को प्रशिक्षण बेहतर ढंग से दिया जा सकता है.
समापन समारोह को संबोधित करते हुए भारत स्काउट और गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ० हरेंद्र सिंह ने कहा कि सारण बिहार में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि में अव्वल जिला है, और यह प्रशिक्षण आने वाले समय में बेहतर और कारगर साबित होगी. शिविर में शिविर प्रधान के रूप में अध्या कुमार शर्मा, कैलाश कुमार,सत्यवती कुमारी वही सहायक के रूप में कमलेश्वर ओझा, अजय कुमार सिंह, अमन राज, रीतिका सिंह, कंचन कुमारी को राज्य मुख्यालय द्वारा नियुक्त किया गया था. जो लगातार सात दिनों तक शिक्षक शिक्षिकाओ को प्रशिक्षण देने का कार्य किए.