दहेज में बाइक के लिए विवाहिता की मारपीट के बाद जहर देकर हत्या ; मायके में मचा कोहराम

दहेज में बाइक के लिए विवाहिता की मारपीट के बाद जहर देकर हत्या ; मायके में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र में दहेज को लेकर ससुराल वालों के द्वारा एक विवाहिता की मारपीट के बाद जहर खिलाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृत महिला जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बांसोही महना गांव निवासी अभिमन्यु सिंह उर्फ मनु सिंह की 22 वर्षीय पत्नी सोनाली देवी बताई गई है. जो कि सिवान जिले के कौड़ियां गांव निवासी रमेश सिंह की पुत्री थी. इस सूचना के बाद मायके वालों में कोहराम मच गया रोते-पीटते मशरक पहुंचे जहां उनकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते वर्ष 2 मार्च 2024 को सोनाली की शादी मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव निवासी ह्रदयाशंकर सिंह के पुत्र अभिमन्यु सिंह उर्फ मनु से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज में बाइक और अन्य सामान के लिए ससुराल वालों के द्वारा उसे मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा था. उसी को लेकर पहले मारपीट की गयी और जहर देकर मार दिया गया. परिजनों ने बताया कि इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हुई. इस मामले में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि ससुर को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है. परिजनों के आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

81
E-paper