रजिस्ट्री कार्यालय में दलालों का कब्ज़ा ; पंचायत समिति सदस्य से 70 हजार की मांग, हंगामे के बाद हिरासत में लेकर छोड़ा गया

रजिस्ट्री कार्यालय में दलालों का कब्ज़ा ; पंचायत समिति सदस्य से 70 हजार की मांग, हंगामे के बाद हिरासत में लेकर छोड़ा गया

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के सोनपुर निबंधन कार्यालय में आज एक बार फिर बिचौलियों के प्रभाव और भ्रष्टाचार का नंगा नाच सामने आया. जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचे दुधैला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व पूर्व उप प्रमुख श्याम बाबू राय से ₹70,000 की अवैध मांग की गई, जिसके विरोध पर मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के मुताबिक, श्याम बाबू राय की जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए छपरा से लोग पहुंच गए थे. रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान एक कथित दलाल ने उनसे मोटी रकम की मांग की. जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया और सीधे रजिस्टार से इसकी शिकायत की, तो वहां तीखी बहस हो गई.

Add

पंचायत समिति सदस्य का आरोप है कि रजिस्टार ने उन्हें कथित रूप से धमकाते हुए कहा कि न केवल उनकी रजिस्ट्री रोकी जाएगी, बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. हालांकि रजिस्टर ने पुलिस को मौके पर फोन कर बुला लिया. थोड़ी ही देर में हरिहरनाथ पुलिस वहां पहुंच गई और श्याम बाबू राय को हिरासत में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही अन्य लोगों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग हरिहरनाथ थाना पहुंच गए. रजिस्ट्री कार्यालय में लंबे समय से सक्रिय दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने श्याम बाबू को छोड़ने का दबाव बनाया.

हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया ने बताया कि रजिस्टार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई, इसलिए कानूनी प्रक्रिया के तहत श्याम बाबू राय को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया. यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि रजिस्ट्री कार्यालय में दलालों का दबदबा कायम है और आम जनता या जनप्रतिनिधियों को भी इससे राहत नहीं है. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि निबंधन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और बिचौलिया संस्कृति पर सख्त कार्रवाई की जाए.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़