CHHAPRA DESK – सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आज हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. पहली घटना जहां दिघवारा थाना क्षेत्र में हुई, वहीं दूसरी घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर घंटो बवाल काटा. जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती जलाल गांव के समीप पोती को गोद में लेकर बैठे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार सूमो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके बाद समीप के खोंप में घुस गई. इस दुर्घटना में उक्त व्यक्ति की जहां मौत मौके में हो गई पर हो गई, वहीं गोद की बच्ची दूर फेंका गई, जिसकी स्थिति गंभीर बतलाई जा रही है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
मृत व्यक्ति जिले के दिघवारा थानांतर्गत बस्ती जलाल गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रिका राय का 51 वर्ष के पुत्र सर्वानंद राय बताये गये है. वहीं घायल उनकी पोती दो वर्षीय कृति कुमारी बताई गई है. दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया वहीं स्थानीय लोगों ने वाहन को जब्त कर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिघवारा थाना पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए भेजा तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
जबकि, दूसरी घटना में छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित टेकनिवास बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया, जिसके कारण उसकी भी मौत मौके पर हो गई. मृत महिला की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव निवासी मेघा तिवारी की 27 वर्षीय पुत्री जया कुमारी के रूप में की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जया जो टेकनिवास बाजार से घर जा रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय लोगों ने टेकनिवास बाजार के समीप सड़क जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन देर रात तक लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे.