ARRAH DESK – आरा में दुकान के पास गांजा पीने से मना करने पर बदमाशों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया. उस दौरान मौके पर मौजूद ग्राहकों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई. वहीं दुकानदार को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना नवादा थाना क्षेत्र की है. जख्मी दुकानदार प्रभुनाथ चौधरी ने बताया कि करीब पांच साल से बिहारी मिल के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाता हूं.
देर शाम ग्राहकों की भीड़ अधिक थी. उसी समय मोहल्ले के 2 युवक दुकान के पास आकर गांजा पीने लगे. मना करने पर गाली-गलौज करने लगे. उस दौरान एक ने मुझे पकड़ा और दूसरे ने गर्दन और हाथ पर चाकू से वार दिया. ग्राहकों ने ही मेरी जान बचाई और अस्पताल पहुंचाया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि युवक के गर्दन पर जख्म के निशान है. हाथ भी कटा है. गला कटने और ज्यादा खून ज्यादा बहने से उसकी हालत काफी खराब हो गई है. प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है.
वहीं इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने आवेदन दिया है. दोनों बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.