CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. दो व्यक्ति की मौत जहां ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. वही एक महिला को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया है. जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत निजामचक उन्नाचक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत ढोगहा फत्तु गांव निवासी स्वर्गीय हजारी राय के 65 वर्षीय पुत्र शंकर राय उर्फ योगेंद्र राय के रूप में की गई है. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता दूध दूहने का काम करते थे और इस काम को लेकर वह साइकिल से दिघवारा बाजार जा रहे थे. जहां उन्नाचक गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है.
जबकि, दूसरी घटना में मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेनु डुमरिया हॉट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के खैरा थाना अंतर्गत रामनगर भदरिया गांव निवासी इस्लाम मिंया के 45 वर्षीय पुत्र निजामुद्दीन के रूप में की गई. शव की पहचान के बाद पुलिस के द्वारा इस घटना की सूचना परिवार वालों को दी गई. सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.
जबकि, तीसरी घटना में जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला की पहचान सिवान जिला के सिसवन थाना अंतर्गत नवादा गांव निवासी सुमन कुमार राय की 33 वर्षीय पत्नी श्वेता देवी उच्च श्वेता रानी के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि वह महिला अपने रिलेशन में आई थी, जहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत उपचार के दौरान हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना उसके ससुराल वालों को दी. वहीं शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.