जौनपुर से भाग कर महिला पहुंची छपरा तो सदर अस्पताल में बनी चर्चा का विषय ; महिला थानाध्यक्ष ने लंबी पूछताछ के बाद महिला हेल्पलाइन को किया सुपुर्द, जांच जारी

जौनपुर से भाग कर महिला पहुंची छपरा तो सदर अस्पताल में बनी चर्चा का विषय ; महिला थानाध्यक्ष ने लंबी पूछताछ के बाद महिला हेल्पलाइन को किया सुपुर्द, जांच जारी

 

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर अस्पताल में आज सुबह एक महिला उस समय चर्चा का विषय बन गयी, जब उस महिला को अस्पताल में भटकते हुए पाया गया. मामला चर्चा में तब आया जब वह न्याय की बात कह रही थी. बयान भी बदल रहे थे. उस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और महिला से अस्पताल पहुंचने के विषय में पूछताछ की. जिसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना महिला थाना को दी गई और सूचना के बाद महिला थाना अध्यक्ष पूछताछ के लिए सदर अस्पताल पहुंची, उस समय उस महिला को एक कमरे में रखा गया था, जहां महिला थाना अध्यक्ष एवं उनकी सूचना पर पहुंची महिला हेल्पलाइन की टीम ने उस महिला से लंबी पूछताछ की.

पूछताछ के बाद ज्ञात हुआ कि वह महिला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के सरदह थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसके द्वारा बताया गया कि वह घर से भागी है. जिसके बाद वह अयोध्या पहुंची और वहां से छपरा आई है. जहां रात में चार-पांच लड़के उसे सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड पहुंचाये. सुबह में पूछताछ के दौरान वह कभी अपने पिता से न्याय दिलवाने की मांग कर रही थी तो कभी उन चार-पांच लड़कों से, जिनको पहचानने की बात कह रही थी. उसके द्वारा बताया जा रहा था कि वह शादी कर चुकी है. पूछताछ के दौरान उसे मानसिक बताया गया, जबकि उसके द्वारा अपना एड्रेस और एक मोबाइल नंबर भी बताया गया, लेकिन वह मोबाइल नंबर पर कॉल उठ नहीं पाया. फिलहाल उसके घर वालों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है.

 

अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज

वह महिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड कैसे पहुंची ? किन लड़कों ने उसे किन परिस्थितियों में अस्पताल पहुंचाया ? कौन है वे चार-पांच लड़के ? इस पर फिलहाल तो पर्दा गिरा हुआ है, लेकिन इसका खुलासा इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज से ही हो पाएगा. जिसके बाद इस पूरे मामले की सच्चाई भी सामने आएगी. वैसे उस महिला को वन स्टॉप सेंटर ले जाने की तैयारी चल रही है. वहीं उसका मेडिकल टेस्ट भी कराए जाने पर चर्चा की जा रही थी.

Loading

378
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़