जीवन के लिये योग लोकतंत्र के लिये वोट बहुत जरूरी है ; अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में योग शिविर का आयोजन ; जिला प्रशासन ने भी योग शिविर का आयोजन कर वोट की अपील की

जीवन के लिये योग लोकतंत्र के लिये वोट बहुत जरूरी है ; अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में योग शिविर का आयोजन ; जिला प्रशासन ने भी योग शिविर का आयोजन कर वोट की अपील की

CHHAPRA DESK –  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छपरा शहर स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर में मेडिकल कॉलेज जीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट सह प्राचार्य डॉ सीपी जायसवाल सहित सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा आज प्रातः योगाभ्यास किया गया. उक्त अवसर पर डॉ जायसवाल ने योग के माध्यम से निरोग रहने को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं पारामेडिकल स्टाफ को योगाभ्यास करवाया. वही उनके द्वारा कहा गया कि जीवन के लिए योग और वोट दोनों बहुत जरूरी है. शिविर में डॉ आशीष रंजन, डॉक्टर कुमारी सुमन, आदर्श भारद्वाज, सुबोध नारायण सिंह, अंजू कुमारी, जीशान खान, रंजीत कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.


वहीं जिला प्रशासन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “जीवन के लिये योग कीजिये, लोकतंत्र के लिये वोट कीजिये” थीम पर योगाभ्यास एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल भवन में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सारण अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं योग प्रेमियों ने भाग लिया. उक्त अवसर पर जिलाधिकारी श्री समीर ने वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सभी से जागरूकता फैलाने का आह्वान किया.

Add

Loading

81
E-paper