लायंस क्लब छपरा के अध्यक्ष पद पर चयनित होने पर आर्या ने मारुति मानस मंदिर में पौधारोपण कर की नये सत्र की शुरुआत ; डॉक्टर्स, बैंकर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट को किया गया सम्मानित

लायंस क्लब छपरा के अध्यक्ष पद पर चयनित होने पर आर्या ने मारुति मानस मंदिर में पौधारोपण कर की नये सत्र की शुरुआत ; डॉक्टर्स, बैंकर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट को किया गया सम्मानित

CHHAPRA DESK – लायंस क्लब छपरा सारण का नया सत्र ( 25-26) के लिए चेयर चेंजिंग का आयोजन किया गया. जिसमें पीडीजी लायन डॉ एस के पांडेय के द्वारा क्लब के विभिन्न पदों पर चयन किया गया. नये सत्र के लिए लायंस क्लब का अध्यक्ष लायन संजय आर्या को बनाया गया. वहीं सचिव लायन डॉ नागेंद्र कुमार को, कोषाध्यक्ष लायन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता को एवं पी आर ओ लायन गणेश पाठक को बनाया गया. लायंस क्लब के अध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष श्री आर्या ने अपने नए सत्र के पहले दिन क्लब के सदस्यों कै साथ

मानस मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर कैंपस में अनार, बेल, आंवला, शरीफा जैसे फलदार पौधे लगाए गए. इस अवसर पर क्लब के पी डी जी लायन डॉ एस के पांडेय, पास्ट प्रेसिडेंट डॉ अनिल कुमार, सचिव नागेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार , आनंद अग्रहरि, सुप्रीम कुमार, रणधीर जायसवाल, मनीष सिन्हा, गणेश पाठक सहित सभी क्लब सदस्य उपस्थित थे. वहीं उक्त अवसर पर जिले के 37 डॉक्टर्स, 8 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं 12 बैंकर्स को क्लब के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

Add

Loading

81
E-paper Social