CHHAPRA DESK – सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकनिवास गांव स्थित पोखर में डूबने से आर्मी जवान की मौत हो गई. हालांकि उसे डूबते देख स्थानीय लोगों ने पोखर से निकालकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा के द्वारा उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. मृत आर्मी जवान रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव निवासी लाल बहादुर राम का 39 वर्षीय पुत्र बसंत राम बताये गये है.
बताया जा रहा है कि बसंत राम की पोस्टिंग आसाम में थी. वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी में अपने घर आये थे और आज ही उन्हें नौकरी पर वापस लौटना था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह स्नान करने के लिए पोखर पर गए थे. जहां, पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. यह देखकर स्थानीय लोगों ने उन्हें पोखर से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उनकी मौत के बाद घर परिवार सहित पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.