BHOJPUR DESK – भोजपुर जिला के बिहिया पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव स्थित एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार कारतूस और लाखों रुपये नकद बरामद की. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. पकड़े गये अभियुक्त का नाम विकास गोंड है, जो कि बेलवनिया गांव निवासी गुप्तेश्वर गोंड का पुत्र है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलवनिया बाजार स्थित एक घर में हेरोइन का कारोबार किया जाता है.
सूचना पाकर पुलिस ने थानाध्यक्ष आदित्य कुमार व पीएसआइ रामस्वरूप यादव दल-बल के साथ घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान हेरोइन तो बरामद नहीं हुआ, लेकिन एक बॉक्सा से चार कारतूस और दो लाख 74 हजार 310 रुपये नकद बरामद किया गया. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि कारतूस और पैसा कहां से आया और कैसा पैसा है.