भूमि विवाद को लेकर कुख्यात अपराधी ने की दनादन फायरिंग ; गोली लगने से दो भाई समेत तीन गंभीर स्थिति में पटना रेफर

भूमि विवाद को लेकर कुख्यात अपराधी ने की दनादन फायरिंग ; गोली लगने से दो भाई समेत तीन गंभीर स्थिति में पटना रेफर

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनी से खबर सामने आ रही है जहां भूमि विवाद को लेकर देर शाम दनादन गोलियां चलने लगी. उस दौरान गोली लगने से दो भाई समेत तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में दरियापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी के द्वारा तीनों को गोली मारी गई है. घटना जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ा गांव की है.

Add
गोली लगने से जख्मी तीनों लोग अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी रामेश्वर राय के 55 वर्षीय पुत्र मनोज राय, 50 वर्षीय पुत्र अशोक राय तथा हरेंद्र राय का किस वर्ष के पुत्र रणधीर किशोर शामिल है. इस घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि पूर्व में एक पक्ष द्वारा जमीन खरीद की गई थी, जिस जमीन को दो भाई का बताया जा रहा है. जिससे एक भाई द्वारा जमीन रजिस्ट्री की गई थी. जिसमे पूरी प्लॉट रजिस्ट्री कर दी गई है. जिस जमीन पर दूसरे भाई अपनी दावेदारी कर रहे थे. इसी बात को लेकर कहा सुनी होते-होते गोलीबारी हो गई. जिसमे एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गए हैं. वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा प्रभारी मेजर सतेंद्र सिंह ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं. सभी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

कुख्यात का भाई गिरफ्तार

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह भूमि विवाद कुछ दिन पहले जेल से छूटे निकेश के परिवार से था और उसके द्वारा ही गोली चलाई गई है. गोली लगने से तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें दरियापुर स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है. वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतार नगर थाना अध्यक्ष ने निकेश के भाई मुकेश राय को गिरफ्तार कर लिया है. वही निकेश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. इस मामले में अवतार नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि निकेश राय के द्वारा ही फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़