बारिश के साथ ही बढ़ी सांप काटने की घटनाएं ; अलग-अलग क्षेत्रों में बालक समेत दो की सर्पदंश से मौत

बारिश के साथ ही बढ़ी सांप काटने की घटनाएं ; अलग-अलग क्षेत्रों में बालक समेत दो की सर्पदंश से मौत

CHHAPRA DESK –   सारण में बारिश शुरू होने के साथ ही बील से सांप निकलने शुरू हो गए हैं और ऐसी स्थिति में सांप काटने की घटनाएं बढ़ने लगी है. जिले में प्रतिदिन सर्पदंश के चार-पांच मामले सामने आ रहे हैं. आज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्पदंश से एक बालक समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के दिल्ली थाना अंतर्गत पुर्नाडीह गांव में सर्पदंश से 10 वर्षीय बच्चे की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत बच्चा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पुर्नाडीह गांव निवासी देवीलाल राय का 10 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार बताया गया है.

सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के पिता देवीलाल ने बताया कि वह शौच करने के लिए खेत की तरफ गया था, जहां किसी विषैले सर्प ने डस लिया. इस घटना की जानकारी पर उन लोगों के द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हुई है. जबकि, दूसरी घटना में जिले के कोपा थाना अंतर्गत बलडीहा गांव में सर्पदंश से एक वृद्ध की मौत हुई है.

Add

मृत वृद्ध की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव निवासी स्वर्गीय सीता राय के 62 वर्षीय पुत्र बैजनाथ राय के रूप में की गई. हालांकि उसे अचेत अवस्था में परिवार वाले उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि वह चटाई पर सोए हुए थे और सुबह में होश नहीं आने पर उन्हें लेकर वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित किया गया है. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़