दो वर्ष पहले हुई थी शादी ; दहेज के लिए पति ने घोंटकर मार डाला ; गिरफ्तार, अब जेल में पीसेगा चक्की

दो वर्ष पहले हुई थी शादी ; दहेज के लिए पति ने घोंटकर मार डाला ; गिरफ्तार, अब जेल में पीसेगा चक्की

 

CHHAPRA / SIWAN DESK –   दो वर्ष पहले सोनू ने जिसके साथ साथ फेरे लेकर सुख-दुख में साथ रहने का वचन दिया था, वही पति महज दहेज के लिए उसकी हत्या कर देगा यह पूजा ने सपने में भी नहीं सोचा था. लेकिन दहेज के लिए पति हत्यारा बन बैठा और पत्नी की नाक-मुंह दबा घोंटकर उसकी हत्या कर दी. मामला खुल गया. मायके वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेजा गया है. घटना सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत रेवाड़ी गांव का है, जहां स्थानीय निवासी सोनू कुमार बैठा के द्वारा अपनी 25 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी की हत्या की गई है. मौत दम घुटने से हुआ है.

Add

जिसके बाद उसका पति लगातार बहाने बनाता रहा. उसके द्वारा उसके मायके वालों को सूचना दी गई की वह खेत में गई थी तो उसे सांप ने काट लिया है. सूचना के बाद जब मायके वाले सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र निवासी उसके चाचा और परिवार वाले छपरा पहुंचे तो पाया की पूजा के नाक से खून बह रहा था और वह मरी पड़ी थी. जिसके बाद इस घटना की शिकायत कोपा थाना अध्यक्ष से की गई. सूचना के बाद पुलिस ने शीघ्र ही सोनू को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है. वही कोपा थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

इस संबंध में मृत महिला के चाचा सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी सुरेश बैठा ने बताया कि सोनू बैठा ने उन्हें फोन कर बताया कि पूजा को सांप ने काट लिया है. सूचना के बाद जब लोग घर पर पहुंचे तो पाया कि पूजा मृत पड़ी है और उसके नाक से खून बह रहा है. शरीर पर जख्म के भी निशान थे. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले पूजा की शादी सोनू बैठा के साथ की गई थी. जिसके बाद से वह दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करता था और दहेज के लिए ही उसके द्वारा पूजा के साथ मारपीट करने के बाद नाक-मुंह दबा घोंटकर उसकी हत्या की गई है.

शादी के कुछ समय बाद ही पति सोनू बैठा, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है, पूजा को प्रताड़ित करने लगा था. वह शराब का आदी है और अक्सर नशे में पूजा के साथ मारपीट करता था. कई बार समाज के बीच और परिवार स्तर पर समझौते की कोशिश हुई, लेकिन सुधार नहीं हुआ. वही इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़