SIWAN DESK – बिहार के सिवान जिले में ट्रिपल मर्डर के बाद आक्रोशित लोगों का बवाल शुरू हो गया और आक्रोशित लोगों ने पटना-सिवान मेन रोड पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. उस दौरान लोगों ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. वहीं सड़क पर उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया. स्थिति को अनियंत्रित होते देख 6 थानों की पुलिस पहुंची. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई. एक की गोली मारकर हत्या हुई है. वहीं दो लोगों को तलवार के काटा गया है. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. आक्रोशित परिजन व लोगों ने मलमलिया पुल पर तीनों शवों को रख आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. घटना सिवान जिला के भगवानपुर थाना अंतर्गत कौड़िया गांव की है.bमृतकों की पहचान कौड़िया गांव निवासी मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में हुई है. अपराधियों ने भागने के दौरान एक युवक को रोशन को गाड़ी से टक्कर मार दी। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उग्र भीड़ को नियंत्रित करने को ले पहुंचे डीआईजी व तीनों जिला के एसपी
ट्रिपल मर्डर के बाद भीड़ इतनी उग्र हो गई कि मौके पर पुलिस को भी जाने नहीं दिया जा रहा है. तीनों शव सड़क पर ही पड़े थे. गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित, छपरा के एसपी कुमार आशीष और सिवान के एसपी मनोज तिवारी के साथ सारण प्रक्षेत्र DIG नीलेश कुमार मौके पर पहुंचे हैं. वहीं घटनास्थल से ही डीआईजी नीलेश कुमार ने भगवानपुर हाट थाना प्रभारी सुजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है. वहीं परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिजन हत्या के बदले हत्या की मांग पर अड़े हुए हैं.
एसपी ने क्या कहा
इस मामले में सिवान के SP मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि ‘मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. फायरिंग को लेकर स्पष्ट सूचना नहीं है.’बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाने के कौड़िया गांव के शत्रुघ्न सिंह का ईंट का भट्ठा है. जिसके साथ मृत युवाओं का विवाद हुआ था वो अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, उसी के द्वारा अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिलवाया गया है.