CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई. संध्या पहर जब घर वालों ने उसकी खोजबीन की तो पाया कि वह घर के समीप बागीचे में झुलसे अवस्था में अचेत पड़ा हुआ है. जिसके बाद घर वाले उसे उठाकर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह आज सुबह बागीचे की तरफ गया था. शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो घर वाले खोजबीन करने के लिए बागीचे में गए तो देखा कि वह जमीन पर अचेत पड़ा हुआ है. बागीचे में उस समय अकेले होने और आकाशीय बिजली गिरने के कारण तड़पकर उसकी मौत हो चुकी थी.
जबकि दूसरी घटना में जिले के प्रसाद थाना क्षेत्र में अंतर्गत मूसा टोली में पारिवारिक कल से तंग आकर एक महिला ने विस्पैनकर खुदकुशी कर लिया मृत्यु महिला जिले के प्रसाद थाना क्षेत्र के मुसहर टोली निवासी पत्नी सुगंती देवी बताई गई है. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.