शिक्षक ने छात्राओं से किया अभद्र व्यवहार ; ग्रामीणों ने किया विद्यालय का घेराव तो पुलिस ने आरोपित शिक्षक को लिया हिरासत में

शिक्षक ने छात्राओं से किया अभद्र व्यवहार ; ग्रामीणों ने किया विद्यालय का घेराव तो पुलिस ने आरोपित शिक्षक को लिया हिरासत में

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरांद रोड स्थित बोर्ड मध्य विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे कई छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद घायल बालिकाओं को ईलाज के लिए गड़खा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया . वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही उनके अभिभावक काफी आक्रोशित हो गए और विद्यालय का घेराव कर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. वहीं स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना गड़खा थाना को दी.

Add

इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गड़खा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में लगभग डेढ़ दर्जन बालिकाएं घायल हुई है. इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, सारण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. वहीं आसपास के लोगों से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की गई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. फिलहाल, दोषी शिक्षक को हिरासत में ले कर मामले की जांच की जा रही है.

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़