CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरों ने नकद एवं आभूषण समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली है. सारण जिला के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर छपरा में खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए. अगले दिन जगे तो होश उड़ गई. एक रुम में रखी गई अलमीरा का लॉक तोड़कर उसमें रखे गए सोने चांदी का आभूषण चोरी कर ली गई थी. जिस घटना को लेकर पीड़ित वहां के अमरेश कुमार सिंह द्वारा डेरनी थाना पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमे उसने बताया है कि घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गए. अगले दिन जगे तो देखे घर के सदस्य दीपक कुमार सिंह के रुम में रखा गया आलमीरा का गेट टूटै हुआ है.
जिसमे रखा गया कोई भी आभूषण नहीं बचा है और उसका खाली डब्बा पलंग पर रख दिया गया है. जिसमे से चोरी गई आभूषणों में टीका 1 पीस, हार 1 पीस, सोने का चैन 2 पीस, झुमका 4 पीस, बेकरी टाना एक सेट, कंगना 2 पीस,अंगुठी 4 पीस,चांदी का पायल 2सेट, डरकस 1सेट, मेंहदी छाला 1 पीस और बिछिया 4 पीस आदि चोरी कर ली गई. पीड़ित पुलिस से जांच कर उचित कार्रवाई करने का गुहार लगाया है. वहीं डेरनी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जबकि दूसरी घटना में दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रानीपुर और प्राथमिक विद्यालय मटिहान स्कूल के रुम में रखा गया बच्चों का खाद्य सामग्री चोरी अज्ञात बदमाश द्वारा कर ली गई है. जिसको लेकर रानीपुर स्कूल के प्रभारी स्नेह लता द्वारा दरियापुर थाना पुलिस को अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमे बताया गया है कि छह पैकेट चावल, एक बड़ा गैस सिलेंडर आदि चोरी कर ली गई है. वही मटिहान स्कूल के प्रधानाध्यापक कुमार शैलेश द्वारा अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
जिसमे बताया गया है कि स्कूल में रखे समान तीन क्विंटल साढ़े सात सौ ग्राम चावल, दो डिक्की, दो छोटा बाल्टी, दो मग, छलनी, कल्छुल, दो गैस सिलेंडर, मसाला, 22 थाली, तेल इत्यादि चोरी कर लेने की बात बताई गई है. दोनो ही स्कूलों से पूर्व में भी चोरी की घटना कारित की गई है. जिसका अब तक उद्भेदन नहीं हो सका है. तब तक दोबारा चोरी की घटना को अंजाम दी गई है. वही मटिहान स्कूल प्रभारी ने बताया कि 112 पुलिस टीम को दर्जनों बार टेलीफोन कर जानकारी दी गई लेकिन वह नहीं पहुंच सकी. बाद में टीम द्वारा बताया गया कि थाने पर आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा दीजिए. जिसके उपरांत थाने पर आवेदन दी गई. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.