मुख्यमंत्री ने सारण जिला के 419168 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़े पेंशन की राशि 46.17 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से की गई अंतरित

मुख्यमंत्री ने सारण जिला के 419168 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़े पेंशन की राशि 46.17 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से की गई अंतरित

CHHAPRA DESK –  सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राज्य के 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जून माह से बढ़े हुये पेंशन की राशि 1227.27 करोड़ रुपये अंतरित की गई. इसमें सारण जिला के 419168 लाभार्थियों के खाते में 46.17 करोड़ हुई अन्तरित. राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया.
सारण जिला में भी जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 4600 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी जगह पेंशन योजना के लाभार्थीगण मौजूद थे. जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया.

Add

जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह ने भी शिरकत किया. साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष, उपमहापौर नगर निगम, छपरा, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी गण मौजूद रहे. सभी पेंशनधारियों को माननीय मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया. माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई. खाता में पैसा प्राप्त होने का मैसेज भी लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त हुआ.
उपस्थित सभी लाभार्थी काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे.

उन्होंने पेंशन की राशि ₹400 प्रतिमाह से ₹1100 प्रतिमाह किये जाने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. सारण जिला में बिहार निशक्तता पेंशन योजना के 42184 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना के 7731 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 129696 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 18079 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 37639 लाभार्थी तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 183839 लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़