सारण पुलिस केंद्र का डीआईजी एवं एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण ; जवानों की समस्याएं सुन सुविधाओं के विस्तार का दिया निर्देश

सारण पुलिस केंद्र का डीआईजी एवं एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण ; जवानों की समस्याएं सुन सुविधाओं के विस्तार का दिया निर्देश

CHHAPRA DESK –  सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार एवं एसएसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा पुलिस केंद्र का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस कर्मियों की सुविधाओं, अनुशासन तथा प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करना था. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुलिस केंद्र स्थित विभिन्न महत्वपूर्ण शाखाओं शस्त्रागार, परिवहन शाखा, मेस, जवानों के बैरक, पुलिस अस्पताल आदि का विस्तार से दौरा किया. बैरकों की साफ-सफाई, आवासीय व्यवस्था, पेयजल, शौचालय तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की बारीकी से जांच की गई.

Add

इस मौके पर डीआईजी एवं एसएसपी ने जवानों से सीधे संवाद भी किया. बातचीत के दौरान पुलिस कर्मियों ने अपनी दैनिक समस्याएं, सुविधाओं की कमी तथा प्रशिक्षण से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें भी साझा कीं.वही अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा.वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ करें. साथ ही जनता के प्रति संवेदनशील, सहयोगी एवं अच्छे व्यवहार अपनाने की सलाह दी.


निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने नव नियुक्त सिपाहियों के प्रशिक्षण और जीवन- को बेहतर बनाने की दिशा में अहम निर्णय लिए. उन्होंने पुलिस केंद्र परिसर में सिपाहियों के लिए कक्षाएं, मेस किचन शेड, वाहन पार्किंग और खेलकूद मैदान के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया. साथ ही, इस कार्य के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़