CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम प्रशासन के द्वारा आज साहेबगंज चौक से लेकर मोना चौक तक अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया. इस बात की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने जाने एवं नल की सफाई करने में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. नगर पालिका अधिनियम की धारा 435 (3) के तहत अतिक्रमित नाले से अतिक्रमण हटाने हेतु आज साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से सब्जी मंडी होते हुए मोना चौक तक लगभग एक सौ दुकानों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसको नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बरनवाल एवं सुधीर कुमार हिमांशु नगर मिशन प्रबंधक के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया.
मालूम हो कि साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से मौना चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फिट है जिस पर सब्जी वालों के द्वारा सब्जी का दुकान लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता है जिसके कारण आवागमन में आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिससे साफ सफाई नाले की सफाई करने मे दिक्कत का सामान करना पड़ता है. जिसके कारण अतिक्रमण हटाया गया . मालूम हो कि हाल ही मे गुदरी बाजार मे 50 से 60 दुकानदारों के द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था उसको नगर निगम द्वारा हटाया गया था.
अतिक्रमण हटने से शहर मे हड़कंप का माहौल बना हुआ है. वहीं दिनांक 16 जुलाई को जेल के दक्षिण पश्चिम कोना से कोर्ट देवी तक अतिक्रमण हटाया जायेगा .अतिक्रमण हटाने मे नगर निगम से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, नगर निगम के अमीन प्रवीण कुमार, सामुदायिक सगठक नितेश चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, सफाई कर्मी, नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी देव कुमार तिवारी, पुलिस बल उपलब्ध थे .