अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की मौत ; एक शव की नहीं हुई शिनाख्त

अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की मौत ; एक शव की नहीं हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर चित्र गांव में कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई अमृतसर जिले के प्रसाद थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी स्वर्गीय आदित्य सिंह का चौथा और 74 वर्षीय पुत्र राजनाथ सिंह बताया गया है. हालांकि कुएं से निकाल कर उन्हें शीघ्र परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Add
वहीं दूसरी घटना में जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना के बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है, जो कि अवतार नगर थाना अंतर्गत हकीकतपुर रेलवे पुल के पुल संख्या 4/ 326, 27 के समीप किसी ट्रेन से कट गया था. जिसके बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद पहचान हेतु 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़