रंगदारी नहीं देने पर विद्यालय संचालक के साथ की मारपीट ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

रंगदारी नहीं देने पर विद्यालय संचालक के साथ की मारपीट ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय संचालक के साथ लाठी-डंडे से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में विद्यालय के पीड़ित संचालक ने बताया कि उनसे गांव के कुछ दबंगों के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी और रंगदारी नहीं देने पर उन्हें विद्यालय से बाहर बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई है. जख्मी विद्यालय संचालक शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी राय के चौक मोहल्ला निवासी धीरेंद्र नाथ पांडे का 50 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार पांडे बताए गए हैं. जो कि दाउदपुर थाना क्षेत्र में कई वर्षों से निजी विद्यालय का संचालन करते हैं.

जख्मी हालत में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनके द्वारा बताया गया है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र निवासी धड़ाका का सिंह सहित अन्य के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर विद्यालय से बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई है. वहीं सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उनके द्वारा उक्त मामले में भगवान बाजार थाना पुलिस को दिए अपने फर्द बयान में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके द्वारा इस मामले में कुछ वर्ष पूर्व पुलिस को शिकायत की थी. विद्यालय में सीसीटीवी लगे होने के कारण उनके द्वारा उन्हें विद्यालय से बाहर बुलाया गया और उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़