CHHAPRA DESK – सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयूपार – साधपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक 10 वर्षीय बालक की मौके पर हीं दर्दनाक मौत हो गई. मृत बालक स्थानीय थाना क्षेत्र के साधपुर गांव निवासी रतनलाल महतो का पुत्र शिवम कुमार बताया जाता है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतक के परिवार में माता- पिता व छोटे भाई का रो- रोकर हाल-बेहाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम दोपहर बाद गांव के अन्य बच्चों के साथ अपने घर से कुछ दूर खेल रहा था.
उसी बीच अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश शुरू हो गई और आसमान में भीषण गर्जना होने लगी. जिससे डरकर शिवम नजदीक के एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गया. तभी अचानक उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसके चपेट में आकर वह झुलस गया. घटना की जानकारी मिलते हीं परिजन और ग्रामीण दौड़ पड़े और अचेत पड़े किशोर को उठाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शिवम की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था.