CHHAPRA DESK – सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाही गांव में बीते दिन दो बाइक सवार चार अपराधियों के द्वारा कार से घर लौट रहे संतोष राय की ताबड़तोड़ गोलीमार का हत्या कर दी थी. उस दौरान उनका चालक कमलेश राय गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया था जहां वह उपचाररत है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सरण पुलिस ने उक्त हत्याकांड के शातिर शूटर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिससे खिलाफ अकेले सारण जिले में करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके साथ एक और अभियुक्त की भी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार शूटर दरियापुर थाना क्षेत्र के पोरई गांव निवासी राजू नट बताया गया है. वहीं गिरफ्तार दूसरा मुख्य अभियुक्त परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी सुनील राय बताया गया है.
प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस संबंध में जख्मी ड्राइवर कमलेश राय के फर्दबयान के आधार पर 11 नामजद एवं 01 अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध दरियापुर थाना कांड सं0-441/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर शूटर राजू नट को 01 देसी कट्टा तथा 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कांड के मुख्य नामजद आरोपी सुनील राय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.
विदित हो कि दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाही गांव स्थित मोड़ के समीप बिसाही गांव निवासी स्व विक्रमा राय के 39 वर्षीय पुत्र शिक्षक संतोष राय कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. उस दौरान कार चला रहा कमलेश राय गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया था. बता दें कि संतोष राय मध्य विद्यालय बिसाही के प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. जिनके परिवार और भाइयों का ईंट भट्टा व धर्म कांटा सहित अन्य व्यवसाय चल रहा था. आज वह ईंट भट्टा से वापस अपने घर कार से लौट रहे थे. तभी बिसाही गांव स्थित मोड़ के समीप दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं कार चालक गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया था. टीम में दरियापुर, गड़खा एवं परसा थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.