नदी में नहाने के दौरान दो किशोर डूबे ; तीन को ग्रामीणों ने बचाया

नदी में नहाने के दौरान दो किशोर डूबे ; तीन को ग्रामीणों ने बचाया

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतीपुर गांव में बीते दिन नदी में नहाने गए पांच किशोरों में से दो लापता हो गए थे, जिनका शव आज भरहापुल के समीप से बरामद कर लिया गया है. मृत दोनों किशोर स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी नीर मोहम्मद का 11 वर्षीय पुत्र नूर हसन एवं मुख्तार अली का 10 वर्षीय पुत्र राशिद अली बताये गये हैं. बताया जाता है कि दोनों को तैरना नहीं आता था. नदी से शव बरामद होते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां बच्चे नहा रहे थे,

Add

वहां पुल निर्माण के समय जेसीबी से खुदाई करने से बड़ा गड्ढा बना था. वहीं पास में छठ घाट भी है. जहां पांच-सात किशोर नहा रहे थे और नहाने के क्रम में रशीद और नूर दोनों तेज बहाव में बह गए और डूब गए. जिसके बाद देर शाम तक दोनों किशोर की तलाश की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आज सुबह दोनों का शव नदी से बरामद किया गया है. वहीं साथ में नहा रहे 12 वर्षीय समीर ने बताया कि हम पांचों दोस्त प्लान बनाकर नहाने गए थे. राशिद और नूर आगे बढ़े तो डगमगाने लगे. दोनों पानी में हाथ-पैर मारने लगे. हम डर गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे तब आसपास के लोग दौड़े और हम तीनों को बचा लिया जबकि वे दोनों डूब गए.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़