भूमि विवाद में कुदाल से वार कर एक व्यक्ति की हत्या

भूमि विवाद में कुदाल से वार कर एक व्यक्ति की हत्या

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूकसेना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. झगड़े में एक पक्ष के श्याम बाबू राय उर्फ जोका की कुदाल से वार कर हत्या कर दी गई. मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष थी. हत्या का आरोप गांव के ही शिवजी राय और उनके बेटे पर लगा है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया,

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है. पुलिस की तैनाती की गई है. सारण पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद को लेकर आपस में हिंसा न करें. समाधान के लिए नजदीकी थाने की मदद लें.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़