न्यायालय परिसर में ई सेवा केंद्र का प्रधान जिला जज ने किया उद्घाटन

न्यायालय परिसर में ई सेवा केंद्र का प्रधान जिला जज ने किया उद्घाटन

CHHAPRA DESK –  छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में चार ई सेवा केंद्र का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग एवं परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मृत्युंजय सिंह एवं छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद तथा अमरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. उद्घाटन समारोह में व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी अधिवक्ता एवं पक्षकार उपस्थित थे. पूर्व से एक ई सेवा केंद्र न्यायालय परिसर मे कार्यरत था.अब न्यायालय परिसर में कुल पांच ई सेवा केन्द्र कार्यरत हो गए. जिससे अधिवक्ता, अधिवक्ता कलर्क एवं पक्षकारों को काफी सहूलियत मिलेगी. ई सेवा केंद्र से निम्न प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होगी. केस संबंधित सुनवाई की अगली तिथि स्थिति एवं अन्य विवरण तथा ऑनलाइन कोर्ट

Add

फीस एवं पेमेंट सेवा संबंधित सुविधाएं न्यायिक आदेश निर्णय की बेब प्रति ईमेल व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया जाएगा कोर्ट कार्यवाही से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सूचना एवं मार्गदर्शन,ई कोर्ट मोबाइल ऐप से जुड़ी सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा. अन्य समस्या से निदान हेतु न्यायालय प्रबंधक से संपर्क कराया जाएगा तथा नए वादों (केस)की ई फाईलिंग संबंधित जानकारी एवं मार्गदर्शन दी जाएगी कोर्ट से संबंधित अभिप्रमाणित प्रति नकल निकालने हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा. न्यायाधीशों की छुट्टी से संबंधित सूचना उपलब्ध रहेगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की सूचना एवं मार्गदर्शन उपलब्ध रहेगी. सेल्फ हेल्थ हेल्प KISOK द्वारा कैसे संबंधित विवरण, केस संबंधित कोर्ट के लोकेशन की जानकारी भी सेवा केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है.

Loading

83
E-paper