CHHAPRA DESK – वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया में छापेमारी की गई, जहां रामेंद्र उर्फ रविंद्र गिरी के दुकान और घर की तलाशी गई. छापेमारी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ और अवैध सम्पत्ति बरामद की गई. छापामारी में मौके से 129 किलोग्राम गांजा, 199.300 ग्राम सोने जैसे आभूषण, 643 ग्राम चांदी, ₹89,520 नकद, बुलेट मोटरसाइकिल, बैंकों के चार पासबुक, आधार कार्ड, 10 लाख मूल्य की जमीन के कागजात, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद किए गए.
इस मामले में रामेंद्र गिरी के साथ तीन अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है, जिनमें रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया गांव निवासी महेश गिरी का पुत्र धर्मेंद्र गिरी, सिवान जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत स्वर्गीय ब्रह्मा प्रसाद का पुत्र निक्की कुमार एवं रविंद्र प्रसाद मुखिया शामिल हैं. छापामारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), थानाध्यक्ष भगवान बाजार, यातायात पुलिस अधीक्षक, अंचल निरीक्षक (सदर), रिविलगंज थानाध्यक्ष एवं अन्य थाना कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही. बताया जा रहा है कि उक्त तीनों मिलकर नशीला पदार्थ गांजा का व्यवसाय करते थे और नशे के व्यापार से अकूत संपत्ति अर्जित की गई है. छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को एसएसपी के द्वारा पुरस्कृत किए जाने की बात बताई गई है.