अनियंत्रित वाहन ने महिला को कुचला ; क्षत-विक्षत शव देख परिजनों में मचा कोहराम

अनियंत्रित वाहन ने महिला को कुचला ; क्षत-विक्षत शव देख परिजनों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत मढ़ौरा-छपरा मुख्य मार्ग स्थित एक विद्यालय के समीप तेज रफ्तार के कारण एक महिला की बीच सड़क पर दर्दनाक मौत हो गई. सड़क पर उसका क्षत-विक्षत शव देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. वहीं सूचना के बाद महिला के परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत महिला मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर तालपुरैना गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ महतो की 50 वर्षीय पत्नी फुलमतिया कुंवर के रूप में की गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मढ़ौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि वह महिला कुछ कार्य वश मुख्य मार्ग से पैदल जा रही थी. तभी तेज गति वाहन ने उसे कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसका हाथ पैर सब शरीर से अलग हो गया. अनियंत्रित वाहन ने उसे बीचो-बीच कुचल दिया था. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया.

Loading

83
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़