पिकअप वैन जब्त कर पुलिस ने 1673.28 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिकअप वैन जब्त कर पुलिस ने 1673.28 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप वैन जब्त कर 1673.28 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न जगहों पर अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर रिविलगंज थानान्तर्गत 01 पिकअप वाहन से कुल-1673.28 ली० विदेशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

Add

इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-253/25 दर्ज किया गया है. वहीं कारोबार में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. इस खेप के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर भी टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी राधेश्याम यादव का पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव बताया गया है. जिसके पास से एक पिकअप वैन के साथ उससे कुल 1673.28 विदेशी शराब बरामद किया गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़