एक व्यक्ति की घर में संदेहास्पद मौत ; हत्या या कुछ और, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

एक व्यक्ति की घर में संदेहास्पद मौत ; हत्या या कुछ और, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

CHHAPRA DESK- सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत प्रतापपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई. उसे घर के अंदर सोये अवस्था में ही मृत पाया गया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है. मृत व्यक्ति जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी स्वर्गीय ललन उपाध्याय के 75 वर्षीय पुत्र नागेंद्र उपाध्याय बताये गये है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह बीती रात घर के अपने बेडरूम में सोए थे.

Add

काफी देर बाद पाया गया कि उनके मुंह और नाक से खून निकला हुआ है और वह बेड पर मृत पड़े हुए हैं. जिसके बाद इस घटना की सूचना अवतार नगर थाना अध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजन दबी जुबान से हत्या का अंदेशा जता रहे थे लेकिन उनके द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इस मामले में पूछे जाने पर अवतार नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है कि स्वाभाविक मौत है या कुछ और. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़