भूमि विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार किया गंभीर ; पटना रेफर, जांच में जुटी पुलिस

भूमि विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार किया गंभीर ; पटना रेफर, जांच में जुटी पुलिस

Add

CHHAPRA DESK-  सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र शेख बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भूमि विवाद को लेकर चली गली में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी युवक जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया गांव निवासी वकील पांडे का 35 वर्षीय पुत्र अमीन अमित पांडे बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह गांव स्थित मंदिर के समीप स्थित अपनी जमीन पर गया था. जहां, पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर विपक्षियों ने उसके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. उस दौरान एक गोली उसके बांये जांघ में लग गई.

जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया की गोली उसके बांये जांघ में लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पटना रेफर किया गया है. वहीं इस मामले में पूछे जाने पर तरैया थाना अध्यक्ष ने बताया कि गांव स्थित मंदिर के समीप भूमि विवाद को लेकर गोली चली है. जिसमें अमित पांडे के को गोली लगी है. उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां से उसे पटना रेफर किया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़