बारिश के बीच गिरा विशालकाय पेड़ ; दबकर किसान की हो गई मौत

बारिश के बीच गिरा विशालकाय पेड़ ; दबकर किसान की हो गई मौत

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत सुकसेना मुबारकपुर गांव में एक विशालकाय पेड़ के गिरने से उसमें दबकर एक किसान की मौत हो गई. मृत किसान की पहचान जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव निवासी द्वारिका महतो के 51 वर्षीय पुत्र मुनि महतो के रूप में की गई. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह खेत से वापस घर लौट रहे थे, तभी सुकसेना गांव स्थित देवी स्थान के समीप एक विशालकाय पीपल का पेड़ उनके ऊपर गिर पड़ा, जिसके कारण उसमें दबकर उनकी मौत मौके पर हो गई. सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया.

Add

वहीं मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्र ने बताया कि खेत पर रोपनी का काम चल रहा था. सभी लोग खेत पर ही काम कर रहे थे. उसके पिता काम करने के बाद खेत से घर की तरफ जा रहे थे. उसी बीच गांव स्थित देवी स्थान के समीप का पीपल का विशालकाय पेड़ उनके ऊपर गिर पड़ा, जिसके कारण दबाकर उनकी मौत हुई है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़